gujjufanclub.com

Logo

Gujjufanclub.com

Spread the love

क्या आप Online Aadhar Card Download कैसे करे यह जानना चाहते हो तै यहा पर सारी जानकारी मौजूद है। चलिऐ जानते है आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? हिन्दी में। आप  यूआईडीएआई यानी UIDAI (यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है. यहा पर सरल तरीका बताया गया है।

आपने नया आवेदन किया है या AADHAAR कार्ड खो गया है तब आप Online AADHAAR Card Download कर सकते है।

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? 

Aadhar Card Download

Online Aadhar Card Download करने की प्रक्रिया बहुत सरल है. आप नीचे दिये स्टेप को Follow करें और जाने आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? ऐकदम आसान तरीके से।

AADHAAR कार्ड डाउनलोड करने के लिए, आपको अपने एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर की जरूरत है।

सबसे पहले e-Aadhaar वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं. डाउनलोड AADHAAR पर क्लिक करें.

नया आधार है तो Enrolment ID और पुराना है तो Aadhar Number विकल्प चुनें और पीवीसी के लिए “Order Aadhar PVC Card” पसंंद करें.

एनरोलमेंट आईडी पसंद करने पर AADHAAR फोर्म में जरूरी विगते डालें. जैसे 28 अंक का एनरोलमेंट नंबर, नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड भरें.

AADHAAR का ऑप्शन पसंद किया है तो 12 अंक का आधार नंबर और दूसरी मांगी गई जानकारी भरें.

अब आपके Registered Mobile Number पर OTP आयेगा उसे Enter करे और डाउनलोड आधार कार्ड पर Click करें।

आपके कंप्यूटर या मोबाईल पर ई-आधार (AADHAAR) कार्ड डाउनलोड होगा जो Password Protected होगा। पासवर्ड क्या होगा ?
PVC Aadhar Card के लिए 50rs ओनलाईन पेमेन्ट करे और कार्ड आपके घर पर आ जायेगा.


Download Aadhar Card


mAadhar Application


8 अंक का पासवर्ड होगा जिसमें आपके आधार कार्ड के नाम के पहले 4 लेटर्स और उसके बाद आपका Birth Year होगा. Ex. अगर आपका नाम Mohit है और आपका Birth Year 1996 है, तब आपा पासवर्ड Mohi1996 होगा। ईसे Enter करने पर आपके Aadhar Card Pdf खुल जायेगी.


Spread the love

Leave a Reply